Tuesday 1 April 2014

Vidya Balan Rexeived Padmashree Awards

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. आर ए माशेलकर. बैंडमिटन खिलाडी पुलेला गोपीचंद, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता कमल हासन सहित विभिन्न क्षेत्रों की 66 जानी-मानी हस्तियों को 2014 के पद्म पुरस्कारों से सोमवार को सम्मानित किया। 
 विद्या बालन सहित 66 हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, देखिए तस्वीरें
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने डॉ. माशेलकर को वर्ष 2014 के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किया। जबकि 12 हस्तियों को पद्म भूषण और 53 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलेला गोपीचंद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुंबई। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में भी मार्च की तरह कई छोटी-बड़ी फिल्में रुपहले पर्दे पर दस्तक देंगी। अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जल’, ‘पी से पीए तक’, ‘इबन-ए-बतुता’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हवा हवाई’, ‘कांची’, ‘रिवॉल्वर रानी’ समेत कुछ और फिल्में शामिल हैं।
ये पांच बॉलीवुड फिल्में अप्रैल में मचा सकती हैं धूम, जानें
वैसे, अप्रैल के महीने में जिन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, उसमें ‘मैं तेरा हीरो’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कांची’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रमुख हैं। इन पांचों ही फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े और ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले स्टार्स नजर आएंगे।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें उन पांच फिल्मों के बारे में, जो अप्रैल में मचा सकती हैं धूम- 

Monday 31 March 2014

Sonam Kapoor In Dolly Ki Doli Movie


रांझणा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सफल फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनम कूपर ने हाल ही में आई फिल्म ‘बेवकूफियां’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुरान थे। फिल्म में सोनम ने बिकनी पहनी और वह बेहद बोल्ड नजर आईं, लेकिन इसके बावजूद उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। वहीं अब सोनम फिर से महिला केंद्रित फिल्मों के साथ अपना भाग्य आजमाने की तैयारी कर रही हैं। उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘खूबसूरत’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम की नासिक में सजेगी डोली
वैसे, अगले हफ्ते से सोनम अपनी एक और फिल्म ‘डॉली की डोली’ की शूटिंग नासिक में शुरू करने जा रही हैं। वहां फिल्म का दस दिन का शेड्यूल है।
               सोनम कपूर की इस फिल्म के 2014 के आखिर में ही रिलीज होने की उम्मीद है।

Salman Khan To Play A Baddie In 'Dhoom 4'!

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग सलमान खान यश राज प्रोडक्शन की ‘धूम’ सीरीज के अगले पार्ट में नजर आ सकते हैं। ऐसा सुनने में आया है कि सलमान ‘धूम 4’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ‘धूम’ सीरीज के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान विलेन का किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में इस बार आदित्य चोपड़ा सलमान को फिल्म में निगेटिव किरदार में लाना चाहते हैं।
 जॉन, ऋतिक, आमिर के बाद अब सलमान की बारी, ‘धूम 4’ में बनेंगे विलेन!
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फिल्म की अगली सीरीज में ऐसा कोई अभिनेता काम करे जो स्टारडम और लोकप्रियता के मामले में आमिर खान से कम नहीं हो। ऐसे में सलमान को ‘धूम 4’ में कास्ट करने का फैसला लिया जा सकता है। ‘धूम 3’ में आमिर निगेटिव किरदार में नजर आए थे।
अगली स्लाइड में ‘धूम’ सीरीज और यश राज फिल्म्स का सलमान से कनेक्शन के बारे में जानें...

Friday 28 March 2014

Celebrities Who Went Bankrupt

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘वन बाय टू’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करके उसे नीलाम भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं,ऐसी खबरें हैं कि इस बुरे दौर में गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई ने भी उनका साथ छोड़ दिया है।
अभय ही नहीं, कई स्टार्स पर पड़ चुकी है आर्थिक तंगी की मार, जानें कौन हैं वो?
 
अभय ने फिल्म ‘वन बाय टू’ में एक्टिंग की थी, साथ ही उन्होंने इस फिल्म में पैसा भी लगाया था। फिल्म में पैसा लगाने के लिए उन्होंने बैंक से लॉन लिया था, जिसके बदले उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित पांडुरंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी वाले फ्लैट और कुछ प्रॉपर्टी को बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा था। उनकी फिल्म फ्लॉप रही और अब बैंक का कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। बैंक उन्हें नोटिस भी भेज चुका है।

Friday Release: 'O Teri', 'Youngistaan', 'Dishkiyaoon', 'Station'

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं पिछले दो से तीन फिल्मी फ्राइडे की बात की जाए, तो इनमें एक या दो नहीं, बल्कि 4 बड़ी फिल्में तक रिलीज हुई हैं।
पिछले फिल्मी फ्राइडे की तरह इस फिल्मी फ्राइडे भी कई फिल्मों ने दस्तक दी है। इन फिल्मों में ‘ओ तेरी’, ‘यंगिस्तान’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘स्टेशन’ खास हैं।
Friday Release: रिलीज हुईं ये 4 बड़ी फिल्में, जानें क्या है खास
वैसे, ये चारों ही बड़ी फिल्में इस फिल्मी फ्राइडे रिलीज तो हो गई हैं, लेकिन इन फिल्मों में से किसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा, यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। इन चारों ही फिल्मों का रिलीज से पहले स्टार्स ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था। हालांकि, देखा जाए तो इस बार रिलीज हुई इन चारों ही फिल्मों में ज्यादातर नए स्टार्स ही हैं।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें फिल्मी फ्राइडे पर रिलीज हुई चार बड़ी फिल्मों के बारे में- 

Wednesday 26 March 2014

Deepika Padukone To Become Amitabh Bachchan's Neighbour

मुंबई. अपना-अपना स्टारडम एन्जॉय करने के बाद सेटल हो चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपने घर रेनोवेट करवा रही हैं। वहीं, मौजूदा दौर की स्टार नायिका दीपिका पादुकोण अपने लिए मुंबई के परमानेंट ठिकाना खरीदने जा रही हैं।
 बिग बी की पड़ोसन बनेंगी दीपिका, खरीदेंगी 50 करोड़ का बंगला!
फिलहाल, वे वर्ली में रहती हैं। फिल्मी गलियारों में ये बात कुछ समय पहले चर्चा में थी कि यह घर उन्हें एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या ने गिफ्ट किया था। उन दोनों का रिश्ता टूटने के बाद इस खबर को गलत बताया गया। अब दीपिका मुंबई के मुख्य इलाके में आकर रहना चाहती हैं।

Tuesday 25 March 2014

सबसे महंगी दीपिका पादुकोण !


दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक शीतल पेय कंपनी के लिए कथित तौर पर छह करोड़ रुपए की डील साइन की.
क्या दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइन बन गई हैं. मुंबई मनोरजंन जगत की ख़बरों की मानें तो इसका जवाब है हां.
सबसे महंगी दीपिका पादुकोण !

हाल ही में दीपिका ने एक शीतल पेय कंपनी के साथ एक साल के लिए विज्ञापन का करार किया और इसके लिए उन्हें कथित तौर पर छह करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम दी गई. READ MORE

These Are Shahrukh-Gauri Unseen Members, View Photos

मुंबईः शाहरुख खान आज जिस मुकाम पर हैं, इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और काम के प्रति ईमानदारी है। फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग शाहरुख को अपना आदर्श मानते हैं। उनके फैन्स दुनियाभर में मौजूद है, लेकिन शाहरुख के परिवार के बारे में हर कोई विस्तार से नहीं जानता होगा। बॉलीवुड किंग शाहरुख की पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटे आर्यन और अबराम को हर कोई जानता है। शाहरुख के माता-पिता अब नहीं है। उनकी बड़ी बहन शहनाज हैं।
ये हैं शाहरुख-गौरी के खानदान के अनदेखे मेंबर्स, देखें तस्वीरें
 
इन सब के साथ भी शाहरुख और गौरी के परिवार में कई सदस्य ऐसे हैं, जिन्हें आप शायद ही जानते होंगे। शाहरुख की ससुराल यानी गौरी का मायका दिल्ली में है। शाहरुख जब भी दिल्ली जाते हैं तो अपने ससुराल वालों से जरूर मिलते हैं, इतना ही नहीं वो जरुरत के वक्त में इस सभी की मदद भी करते हैं। आप शायद जानते नहीं होंगे, लेकिन गौरी के परिवार के सदस्यों में से एक बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस भी है।

Shahrukh’S Son Reading In London School Like This: Pics

मुंबईः बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख हमेशा ही सुर्खियों में घिर रहते हैं। इन दिनों शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, सुर्खियों में इस बार शाहरुख नहीं बल्कि उनका बेटा आर्यन है। आर्यन की इंस्टाग्राम पर एक फोटो मौजूद है, जिसमें उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो लड़कियां किस कर रही हैं।
 देखिए, लंदन में बिग बी की नातिन के साथ पढ़ रहे शाहरुख़ के बेटे की PICS
दरअसल, आर्यन इन दिनों लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं। वो अपने दोस्तों के साथ जमकर मौज-मस्ती भी करते हैं। इस स्टार किड को उनकी दो महिला दोस्तों ने किस किया, जिसकी फोटो इंस्टाग्राम पर मौजूद है।

Monday 24 March 2014

Varun, Ileana And Nargis Promote Main Tera Hero

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज और नरगिस फखरी के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म के ये तीनों स्टार्स फिल्म का प्रमोशन करने मुंबई के ठाणे पहुंचे। प्रमोशन के दौरान इन स्टार्स को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे।
 ‘मैं तेरा हीरो’ के प्रमोशन पर स्टार्स का सुपर धमाल, देखें PIX
प्रमोशन के लिए आए फिल्म के लीड स्टार्स ने खूब धमाल किया। वरुण ने प्रमोशन के दौरान जमकर डांस किया और साथ ही, एक्ट्रेस इलियाना और नरगिस को भी डांस करवाया।
           आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें, मैं तेरा हीरो के प्रमोशन की कुछ और PICS

Saturday 22 March 2014

Censor Board Objects To P Se Pm Tak Movie

मुंबई. 1975 में आई फिल्म ‘आंधी’ को भी राजनीतिक विषय के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। फिल्म में सुचित्रा सेन का किरदार और हावभाव तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से काफी मेल खाते थे। सरकार के बैन को निर्माता जे ओमप्रकाश और निर्देशक गुलजार ने कोर्ट में चुनौती दी थी जिसके बाद ही प्रदर्शन संभव हो सका।
 P से PM तक:वेश्या से PM बनने वाली लड़की की कहानी पर सेंसर को आपत्ति
अब ‘जाने भी दो यारों’ जैसी कल्ट क्लासिक के निर्देशक कुंदन शाह की नई फिल्म ‘पी से पीएम तक’ को सेंसर बोर्ड ने एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है जिसके खिलाफ वे और निर्माता जंयतिलाल गड़ा रिवाइजिंग कमिटी के समक्ष गए हैं।

Friday 21 March 2014

Latest News In Hindi Today's Big Releases Ragini MMS 2, Gang Of Ghosts, Lakshmi

मुंबई. फिल्मी पर्दे पर आज सनी लियोनी की रागिनी एमएमएस-2  रिलीज हो गई। सोशल साइट पर शेयर किए जा रहे शुरुआती रिव्यू के मुताबिक, फिल्म में हॉरर से ज्यादा कॉमिक पंच हैं। सनी लियोनी की यह हॉरर फिल्म हनुमान चालीसा के साथ शुरू होती है।
 सनी की RAGINI MMS-2: शुरुआत हनुमान चालीसा से, हॉरर से ज्‍यादा कॉमेडी!
फिल्म को लेकर ट्विटर पर आ रहे रिव्यू  
रागिनी एमएमएस-2 को लेकर ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का फर्स्ट हाफ उतना डरावना नहीं है। डरावने सीन्स के बजाय फिल्म में कॉमिक पंच ज्यादा हैं। फिल्म के दूसरे हाफ में सनी के कुछ हॉट सीन्स हैं। सनी कैमरे के सामने काफी इतराती दिखी हैं हालंकि उनकी एक्टिंग बुरी नहीं है। फिल्म में प्रवीन डबास और दिव्या दत्ता का काम भी अच्छा है।'

Thursday 20 March 2014

Sonam Kapoor Approves Alia Bhatt As Arjun Kapoor's Girlfriend

मुंबई। करीना कपूर खान ने करन जौहर के चैट शो पर चचेरे भाई रणबीर की मौजूदगी में कैटरीना कैफ को अपनी भाभी स्वीकार कर लिया था। एक ऐसा ही दूसरा मामला इन दिनों सामने आ रहा है। ये मामला जुड़ा है अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट से, जिनके लिंकअप के चर्चे इंडस्ट्री में इन दिनों हो रहे हैं। इन दोनों के रिश्ते को अर्जुन की चचेरी बहन सोनम कपूर ने कथित तौर पर मंजूरी दे दी है।
 इंटीमेट सीन्स ले आए अर्जुन-आलिया को करीब, सोनम को भी मंजूर है जोड़ी!
दरअसल, ‘2 स्टेट्स’ में आलिया के साथ अंतरंग दृश्य देने के साथ निजी जिंदगी में भी अर्जुन उनके काफी करीब आ गए हैं। ये दोनों खुद इसे स्वीकार करने से बचते हैं, लेकिन मौके-बेमौके दोनों की नजदीकियां दिख रही हैं। एक हालिया अवॉर्ड शो में आलिया ने अर्जुन को उसी तरह झिड़की दी थी, जैसे आमतौर पर लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड को देती हैं। अर्जुन से पूछा गया, तो वे शर्माए और चुप्पी साध गए।
आगे तस्वीरों में देखिए, अर्जुन-आलिया की आनेवाली फिल्म '2 स्टेट्स' में उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री की झलक।
 

Film Promotion Gangs Of Ghost

नई दिल्‍ली। हॉरर फिल्‍म 'गैंग्‍स ऑफ घोस्‍ट' के प्रोमोशन के लिए निर्देशक सतीश कौशिक  के  साथ फिल्‍म की स्‍टार कास्‍ट बुधवार को होटल ली मेरिडियन पहुंची। प्रियंका चोपड़ा की बहन मीरा चोपड़ा इस फिल्म से बालीवुड में अपनी पारी की श्‍ाुरुआत कर रही हैं। इस मौके पर माही गिल, अनुपम खेर के अलावा शरमन जोशी भी मौजूद थे।
PICS: भूतों का गैंग पहुंचा दिल्ली, प्रिंयका की बहन के साथ नजर आईं माही गिल
यह फिल्म आगामी 21 मार्च को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म की पूरी स्टार कास्ट चंडीगढ़ भी गई थी। 21 मार्च को गैग्स ऑफ घोस्ट के साथ ही सनी लियोनी स्टारर रागनी एमएमएस-2 भी रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों के सितारे इस समय प्रमोशन में जुटे हुए हैं।
                                आगे की स्‍लाइडस में देखें फिल्म प्रोमोश्‍ान की और तस्वीरें

Wednesday 19 March 2014

Alia Bhatt And Arjun Kapoor’S Romantic Holi In 2 States

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘2 स्टेट्स’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फिल्म में ये जोड़ी लीड रोल में है। पर्दे पर इनकी बेहद ही रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आएगी। वैसे, पर्दे पर जबरदस्त केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियों में आए ये दोनों स्टार्स रियल लाइफ में भी अच्छी केमिस्ट्री के चलते सुर्खियों में हैं।
 ‘2 स्टेट्स’ में आलिया और अर्जुन की रोमांटिक होली, देखिए तस्वीरें
सूत्रों की मानें, तो आलिया-अर्जुन इन दिनों डेटिंग कर रहे हैं। ऐसे में जब ये रोमांटिक जोड़ी पर्दे पर भी साथ नजर आने वाली है, तो जाहिर सी बात है कि इनकी फिल्म को देखने का इंतजार ज्यादातर लोगों और खासकर इनके फैंस को तो होगा ही।
            आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और देखें आलिया-अर्जुन की होली वाली कुछ और PIX

Trouble In Roshan's Paradise: Hrithik Roshan Seperated From Mom-Dad

मुंबई. अपने बच्चों से अलग रह रहे ऋतिक माता-पिता पिंकी और राकेश रोशन से दूरी बना रहे हैं। पिछले दिनों खबर थी कि राकेश रोशन अपने घर में कुछ मरम्मत करवा रहे हैं इसलिए ऋतिक कुछ दिनों के लिए किराये के घर में शिफ्ट हो गए हैं। जुहू की प्राइम बीच बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर ऋतिक ने एक फ्लैट लिया था। बताया जा रहा था कि यह किराये का घर है जिसे कुछ दिनों के लिए लिया गया है।
 रोशन फैमिली में दरार, सुजैन के बाद अब माता-पिता से भी अलग हुए ऋतिक!
इस बिल्डिंग में अगले एक साल के लिए उनके पड़ोसी अक्षय कुमार होंगे। सूत्रों की मानें तो ऋतिक ने यह घर खरीद लिया है और वे अपने पेरेंट्स से अलग रह रहे हैं। सास-बहू की खिटखिट वाली जिन खबरों को तब हास्यासपद समझा जा रहा था वे अब सही साबित हो रही हैं। ऋतिक-सुजैन के बीच रिश्तों की टूटन में कहीं न कहीं इस तरह की अनबन भी शामिल ही है।
                                                         आगे पढ़िए पूरी खबर:

Saturday 15 March 2014

Saif Ali Khan Not In Race 3

मुंबई.रेस-3’ की स्क्रिप्ट पर पिछले साल पूरा काम किया गया और फ्रैंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की कहानी भी तय हो गई। तय ये भी था कि मुख्य भूमिका पिछली दोनों फिल्मों की तरह सैफ अली खान ही निभाएंगे, लेकिन फीस को लेकर हुए विवाद के कारण फ्रैंचाइजी न केवल खत्म हो गई है, बल्कि सैफ ने टिप्स इंडस्ट्री के डायरेक्टर रमेश तौरानी का बड़ा नुकसान भी कर दिया है।
 सैफ ने डायरेक्टर का किया बड़ा नुकसान, मांगे 22 करोड़, बंद करवा दी 'रेस-3'
बुलेट राजा’ की असफलता के बाद सैफ ने अपनी फीस को कम करने या उतनी ही रखने के बजाय बढ़ा दिया है। अब तक एक फिल्म के लिए 17 से 20 करोड़ रुपए लेने वाले सैफ ने ‘रेस-3’ के लिए तौरानी से 22 करोड़ की मांग कर ली।
                                                    आगे जानें और क्या किया सैफ ने:

TV Celebs That Celebrate Holi

होली यानी रंगों का त्योहार। इस रंग-बिरंगे त्योहर को दिल जोड़ने वाला त्योहार भी कहा जाता है। होली पर कई लोग शरारत करते हैं और बाद में कह देते हैं ‘बुरा ना मानो होली है’। होली पर जमकर मौज-मस्ती भी होती है। ऐसे में हमारे छोटे पर्दे के स्टार्स भी रंगों के इस त्योहार पर जमकर हुड़दंग मचाते हैं।
 टीवी स्टार्स की होली पार्टी में कुछ ऐसे होती है मस्ती, देखिए तस्वीरें
होली खेलने के लिए भी इन स्टार्स की पूरी प्लानिंग होती है। यानी होली कहां खेलनी है, किन कपड़ों में खेलनी है और कैसे खेलनी है। होली का पूरा मजा लेने के लिए ये स्टार्स कोई कसर नहीं छोड़ते। किसी सीरियल की सास-बहू हो या फिर उस शो से जुड़े दूसरे स्टार्स। हर कोई रंगों के इस त्योहार में एक जैसा नजर आने लगता है।
                 ऊपर की तस्वीर में 'बालिका वधू' के एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला और स्मिता बंसल
 
 

Friday 14 March 2014

PICS: Bollywood Stars Anonymous Brothers-Sisters, People Who Know Less

मुंबईः आपने अपने पसंदीदा एक्टर्स-एक्ट्रेसेस को तो कई बार पर्दे पर देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी उनके भाई-बहनों को देखा है? ऐसा बहुत कम होता है कि ये सितारे अपने भाई-बहनों के साथ कैमरे के सामने नजर आते हैं। वैसे, जिन स्टार्स के भाई-बहन का ताल्लुक बॉलीवुड से है तो वो आपको दिखाई दे जाएंगे।
 मिलिए बॉलीवुड स्टार्स के गुमनाम भाई-बहनों से, जिन्हें कम जानते हैं लोग
बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं जिनके भाई-बहनों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे में, इन्हें जानने का मौका बहुत कम मिलता है। खास बात ये है कि कोई स्टार पब्लिकली आने के पहले कई बार सोचता है, लेकिन इनके भाई-बहनं को जानने वाले लोग बहुत कम होते हैं और इसलिए ये बिंदास घूमते-फिरते हैं।

Celebs Who Has Made ​​More Than Once Married

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान आज (14 मार्च को) अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।14 मार्च 1965 को उनका जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।आमिर खान का पूरा नाम मोहम्मद आमिर हुसैन खान है।1973 में अपने चाचा नासिर हुसैन की फिल्म 'यादों की बरात' में उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
आमिर खान : पहले भागकर की लव मैरिज, फिर तलाक देकर कर ली दूसरी शादी
1984 में पहली बार एडल्ट रोल में नजर आए केतन मेहता की फिल्म 'होली' में, लेकिन उनके लिए सफलता के द्वार खोले 'क़यामत से क़यामत तक' (1988) ने। इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था। इसके बाद से उन्होंने कभी पलटकर नहीं देखा और 'दिल है कि मानता नहीं' (1991), 'जो जीता वही सिकंदर' (1992), 'सरफ़रोश' (1999), 'मन' (1999) 'फ़ना' (2006), 'गजनी' (2008), '3 इडियट्स' (2009) और 'धूम-3' (2013) जैसी कई शानदार फ़िल्में दे चुके हैं।
                  आइये, आज के पैकेज में डालते हैं ऐसे ही कुछ सेलेब्स पर एक नजर...

Thursday 13 March 2014

Movie Preview: Bewkoofiyan

Releasing Date: March 14, 2014
Genre: रोमांटिक कॉमेडी
Director: नुपुर अस्थाना
Want to Watch 70%
Plot : आयुष्मान को ऋषि कपूर के सामने नर्वस होते और अपनी इज्जत बचाते देखना काफी मजेदार है।
यशराज बैनर के तले बन रही फिल्म 'बेवकूफियां' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में लीड पेयर के तौर पर आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर को कास्ट किया गया है। ऋषि कपूर एक सहायक भूमिका में हैं जो सोनम के पिता बने हैं।
'बेवकूफियां'
फिल्म का प्लॉट ये है कि आयुष्मान खुराना एक कंपनी में जॉब करते हैं और सोनम कपूर उनकी गर्लफ्रेंड हैं। इस कपल का मानना है कि जिंदगी में पैसे की बजाय प्यार ज्यादा जरूरी है। ये दोनों शादी भी करना चाहते हैं, लेकिन सोनम के पिता ऋषि उनकी इस बात के बिल्कुल खिलाफ हैं।READ MORE

Meet Salman Khan’S Alleged Love Interest Iulia Vantur

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो साल के आखिर तक शादी कर सकते हैं। सूत्रों की मानें, तो सलमान इन दिनों लूलिया वंतूर के साथ डेट कर रहे हैं।
 देखें, सलमान की नई ‘गर्लफ्रेंड’ लूलिया की पर्सनल PICS
लूलिया रोमानियाई मॉडल और टीवी एंकर हैं। हाल ही में सलमान के एक करीबी ने एक बेवसाइट से कहा, “सलमान की लूलिया से मुलाकात दो साल पहले विदेश में हुई थी। इसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में हैं। अब उन्हें एक-दूसरे के साथ रहने की आदत हो चुकी है।

Wednesday 12 March 2014

POONAM PANDEY'S TOP 5 CONTROVERSIAL MOMENTS

बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं जो विवादों से हमेशा दूर रहीं, लेकिन कई ऐसी भी हैं जिन्हें उनके विवादों के चलते ही बॉलीवुड में एंट्री मिली। इन्हीं एक्ट्रेसेस में एक नाम पूनम पांडे का भी है। पूनम का नाम मॉडलिंग वर्ल्ड से लेकर बॉलीवुड के गलियारों में हर शख्स जानता है। उन्हें पहचान मिलने की बड़ी वजह उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज हैं। पूनम को कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।
 5 विवाद, जिन्होंने कर दिया पूनम पांडे को FAMOUS
11 मार्च, 1991 को दिल्ली में जन्मी पूनम ने अपनी जिंदगी के 22 साल पूरे कर लिए। ग्लैमर वर्ल्ड में आने के बाद पूनम ने कई विवाद खड़े किए। ऐसा लगता है कि विवादों में बने रहना इन्हें काफी पसंद है। उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सी से हम आपको रूबरू कराएंगे।

4 Times Salman Khan Almost Got Married!

मुंबईः सलमान खान इस साल के आखिर तक शादी कर लेंगे, इस बात के संकेत वो दे चुके हैं। सलमान के इस इशारे ने उनके फैन्स को जरूर खुश किया है। हालांकि, सल्लू की बातों में कितनी सच्चाई है इस बात का पता तो साल के आखिरी में ही चलेगा। वैसे, सलमान बॉलीवुड के ऐसे स्टार हैं जिन्हें ‘प्ले ब्वॉय’ के नाम से भी जाना जाता है।
संगीता से ऐश तक, वो चार मौके जब होते-होते रह गई सलमान की शादी!
 
सल्लू ने लूलिया वंतूर से अफेयर की बात सही बताई है और उनसे शादी का इशारा भी किया है। 48 साल के सलमान के लिए ये पहला मौका नहीं है जब वो शादी के करीब पहुंचते नजर आ रहे हों, बल्कि वो पहले भी चार बार शादी करने के करीब पहुंच चुके थे। हालांकि, हर बार उन्हें मायूस होना पड़ा। सलमान साल के आखिर में लूलिया वंतूर के साथ शादी कर सकते हैं, लेकिन वो इससे पहले सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय बच्चन और कैटरीना कैफ के साथ शादी करने के काफी करीब पहुंच चुके थे।
 

Sunny Leone Performed Live In Jaipur For Ragini MMS 2

जयपुर. इंग्लिश मूवीज में हॉरर सीन होते हैं, लेकिन बॉलीवुड में यह मेरी पहली हॉरर मूवी है। यही कारण रहा कि जब मेरे पति शूटिंग के दौरान विदेश चले गए और मैं मुंबई में अकेली थी तो शूट के सीन मुझे रात में याद आते थे।
 'Ragini MMS 2' के प्रमोशन के लिए जयपुर में थिरकीं सनी लियोनी,देखें PIX
कई बार डर तो लगा, लेकिन वह सब बहुत फनी भी था। अपकमिंग बॉलीवुड मूवी ‘रागिनी एमएमएस-2’ के ऐसे ही अनुभव मूवी की एक्ट्रेस सनी लियोन ने शेयर किए। वे मंगलवार को मूवी प्रमोशन के सिलसिले में जयपुर में थीं।
                            आगे देखिए सनी के डांस परफॉरमेंस की झलक तस्वीरों में:

Black Poaching Case Of Salman Latest News

जोधपुर. वर्ष 1998 में फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान अभिनेता सलमान खान द्वारा कथित तौर पर काले हिरणों के शिकार के बहुचर्चित मामले में चार्जशीट पेश किए जाने के करीब 15 साल बाद मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जिला) की अदालत में गवाही शुरू हुई।

15 साल बाद शुरू हुई गवाही, भंवरलाल ने कहा- सलमान ने किया हिरण का शिकार
इसके तहत तत्कालीन सहायक वनपाल भंवरलाल के बयान हुए और अभियोजन पक्ष ने पुलिस के मालखाने से हिरणों के सींग व खाल के पैकेट मंगवा कर कोर्ट में खुलवाए।
                                         आगे की स्लाइ़ड्स में जानें पूरी खबर...

Tuesday 11 March 2014

Dimple Kapadia Gambling In Late Husband Rajesh Khanna’S Bungalow Aashirwaad?

मुंबईः बॉलीवुड के स्वर्गीय सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगला आशीर्वाद पर जुआ खेला जा रहा है। ऐसी अफवाह है कि उनके बंगले पर कुछ दिन से जुआ खेला जा रहा है। ये जुआ कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया खेल रही हैं।
 जो राजेश खन्ना को नहीं था मंजूर, अब वही काम कर रहीं हैं डिंपल?
 काका के स्वर्गवास के बाद ‘आशीर्वाद’ को लेकर बहुत विवाद हुआ था। राजेश खन्ना की ‘लिव-इन-पार्टनर’ अनीता आडवाणी ने उस वक्त असंतोष दिखाया था, जब बंगले का नाम आशीर्वाद से वरदान कर दिया गया था। अब, डिंपल कपाड़िया घर में कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसकी मंजूरी राजेश खन्ना ने उन्हें कभी नहीं दी थी।
अगली स्लाइड पर पढ़ें, काका के स्वर्गवास के बाद बंगला ‘आशीर्वाद’ को लेकर भी हुआ था विवाद।

Pakistani Actress Sana Khan Dies In Car Accident

हैदराबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना खान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। इस दुर्घटना में उनके पति बाबर खान भी बुरी तरह घायल हुए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाबर की हालत फिलहाल नाजुक है।
 पाक एक्ट्रेस सना खान की सड़क हादसे में मौत, पति बाबर की हालत नाजुक
पाकिस्तानी वेबसाइट ‘डॉन डॉट कॉम’ के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाली दुर्घटना शुक्रवार को पाकिस्तान के हैदराबाद शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर लूनी कोट में हुई। READ MORE