Friday 28 March 2014

Celebrities Who Went Bankrupt

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘वन बाय टू’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करके उसे नीलाम भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं,ऐसी खबरें हैं कि इस बुरे दौर में गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई ने भी उनका साथ छोड़ दिया है।
अभय ही नहीं, कई स्टार्स पर पड़ चुकी है आर्थिक तंगी की मार, जानें कौन हैं वो?
 
अभय ने फिल्म ‘वन बाय टू’ में एक्टिंग की थी, साथ ही उन्होंने इस फिल्म में पैसा भी लगाया था। फिल्म में पैसा लगाने के लिए उन्होंने बैंक से लॉन लिया था, जिसके बदले उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित पांडुरंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी वाले फ्लैट और कुछ प्रॉपर्टी को बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा था। उनकी फिल्म फ्लॉप रही और अब बैंक का कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। बैंक उन्हें नोटिस भी भेज चुका है।

No comments:

Post a Comment