Saturday 15 March 2014

Saif Ali Khan Not In Race 3

मुंबई.रेस-3’ की स्क्रिप्ट पर पिछले साल पूरा काम किया गया और फ्रैंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की कहानी भी तय हो गई। तय ये भी था कि मुख्य भूमिका पिछली दोनों फिल्मों की तरह सैफ अली खान ही निभाएंगे, लेकिन फीस को लेकर हुए विवाद के कारण फ्रैंचाइजी न केवल खत्म हो गई है, बल्कि सैफ ने टिप्स इंडस्ट्री के डायरेक्टर रमेश तौरानी का बड़ा नुकसान भी कर दिया है।
 सैफ ने डायरेक्टर का किया बड़ा नुकसान, मांगे 22 करोड़, बंद करवा दी 'रेस-3'
बुलेट राजा’ की असफलता के बाद सैफ ने अपनी फीस को कम करने या उतनी ही रखने के बजाय बढ़ा दिया है। अब तक एक फिल्म के लिए 17 से 20 करोड़ रुपए लेने वाले सैफ ने ‘रेस-3’ के लिए तौरानी से 22 करोड़ की मांग कर ली।
                                                    आगे जानें और क्या किया सैफ ने:

No comments:

Post a Comment