Tuesday 1 April 2014

Vidya Balan Rexeived Padmashree Awards

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. आर ए माशेलकर. बैंडमिटन खिलाडी पुलेला गोपीचंद, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और अभिनेता कमल हासन सहित विभिन्न क्षेत्रों की 66 जानी-मानी हस्तियों को 2014 के पद्म पुरस्कारों से सोमवार को सम्मानित किया। 
 विद्या बालन सहित 66 हस्तियों को मिला पद्म पुरस्कार, देखिए तस्वीरें
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति ने डॉ. माशेलकर को वर्ष 2014 के लिए पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किया। जबकि 12 हस्तियों को पद्म भूषण और 53 को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति ने खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पुलेला गोपीचंद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
मुंबई। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में भी मार्च की तरह कई छोटी-बड़ी फिल्में रुपहले पर्दे पर दस्तक देंगी। अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जल’, ‘पी से पीए तक’, ‘इबन-ए-बतुता’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हवा हवाई’, ‘कांची’, ‘रिवॉल्वर रानी’ समेत कुछ और फिल्में शामिल हैं।
ये पांच बॉलीवुड फिल्में अप्रैल में मचा सकती हैं धूम, जानें
वैसे, अप्रैल के महीने में जिन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, उसमें ‘मैं तेरा हीरो’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कांची’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रमुख हैं। इन पांचों ही फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े और ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले स्टार्स नजर आएंगे।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें उन पांच फिल्मों के बारे में, जो अप्रैल में मचा सकती हैं धूम- 

Monday 31 March 2014

Sonam Kapoor In Dolly Ki Doli Movie


रांझणा’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी सफल फिल्में देने वाली एक्ट्रेस सोनम कूपर ने हाल ही में आई फिल्म ‘बेवकूफियां’ में काम किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट आयुष्मान खुरान थे। फिल्म में सोनम ने बिकनी पहनी और वह बेहद बोल्ड नजर आईं, लेकिन इसके बावजूद उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। वहीं अब सोनम फिर से महिला केंद्रित फिल्मों के साथ अपना भाग्य आजमाने की तैयारी कर रही हैं। उनकी होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘खूबसूरत’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम की नासिक में सजेगी डोली
वैसे, अगले हफ्ते से सोनम अपनी एक और फिल्म ‘डॉली की डोली’ की शूटिंग नासिक में शुरू करने जा रही हैं। वहां फिल्म का दस दिन का शेड्यूल है।
               सोनम कपूर की इस फिल्म के 2014 के आखिर में ही रिलीज होने की उम्मीद है।

Salman Khan To Play A Baddie In 'Dhoom 4'!

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग सलमान खान यश राज प्रोडक्शन की ‘धूम’ सीरीज के अगले पार्ट में नजर आ सकते हैं। ऐसा सुनने में आया है कि सलमान ‘धूम 4’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ‘धूम’ सीरीज के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान विलेन का किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में इस बार आदित्य चोपड़ा सलमान को फिल्म में निगेटिव किरदार में लाना चाहते हैं।
 जॉन, ऋतिक, आमिर के बाद अब सलमान की बारी, ‘धूम 4’ में बनेंगे विलेन!
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फिल्म की अगली सीरीज में ऐसा कोई अभिनेता काम करे जो स्टारडम और लोकप्रियता के मामले में आमिर खान से कम नहीं हो। ऐसे में सलमान को ‘धूम 4’ में कास्ट करने का फैसला लिया जा सकता है। ‘धूम 3’ में आमिर निगेटिव किरदार में नजर आए थे।
अगली स्लाइड में ‘धूम’ सीरीज और यश राज फिल्म्स का सलमान से कनेक्शन के बारे में जानें...

Friday 28 March 2014

Celebrities Who Went Bankrupt

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल इन दिनों आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘वन बाय टू’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। नौबत यहां तक आ चुकी है कि उनकी प्रॉपर्टी को जब्त करके उसे नीलाम भी किया जा सकता है। इतना ही नहीं,ऐसी खबरें हैं कि इस बुरे दौर में गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई ने भी उनका साथ छोड़ दिया है।
अभय ही नहीं, कई स्टार्स पर पड़ चुकी है आर्थिक तंगी की मार, जानें कौन हैं वो?
 
अभय ने फिल्म ‘वन बाय टू’ में एक्टिंग की थी, साथ ही उन्होंने इस फिल्म में पैसा भी लगाया था। फिल्म में पैसा लगाने के लिए उन्होंने बैंक से लॉन लिया था, जिसके बदले उन्होंने मुंबई के जुहू स्थित पांडुरंग को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी वाले फ्लैट और कुछ प्रॉपर्टी को बैंक के पास सिक्योरिटी के तौर पर गिरवी रखा था। उनकी फिल्म फ्लॉप रही और अब बैंक का कर्ज चुकाने के लिए उनके पास पैसा नहीं है। बैंक उन्हें नोटिस भी भेज चुका है।

Friday Release: 'O Teri', 'Youngistaan', 'Dishkiyaoon', 'Station'

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं पिछले दो से तीन फिल्मी फ्राइडे की बात की जाए, तो इनमें एक या दो नहीं, बल्कि 4 बड़ी फिल्में तक रिलीज हुई हैं।
पिछले फिल्मी फ्राइडे की तरह इस फिल्मी फ्राइडे भी कई फिल्मों ने दस्तक दी है। इन फिल्मों में ‘ओ तेरी’, ‘यंगिस्तान’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘स्टेशन’ खास हैं।
Friday Release: रिलीज हुईं ये 4 बड़ी फिल्में, जानें क्या है खास
वैसे, ये चारों ही बड़ी फिल्में इस फिल्मी फ्राइडे रिलीज तो हो गई हैं, लेकिन इन फिल्मों में से किसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा, यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। इन चारों ही फिल्मों का रिलीज से पहले स्टार्स ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था। हालांकि, देखा जाए तो इस बार रिलीज हुई इन चारों ही फिल्मों में ज्यादातर नए स्टार्स ही हैं।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें फिल्मी फ्राइडे पर रिलीज हुई चार बड़ी फिल्मों के बारे में- 

Wednesday 26 March 2014

Deepika Padukone To Become Amitabh Bachchan's Neighbour

मुंबई. अपना-अपना स्टारडम एन्जॉय करने के बाद सेटल हो चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपने घर रेनोवेट करवा रही हैं। वहीं, मौजूदा दौर की स्टार नायिका दीपिका पादुकोण अपने लिए मुंबई के परमानेंट ठिकाना खरीदने जा रही हैं।
 बिग बी की पड़ोसन बनेंगी दीपिका, खरीदेंगी 50 करोड़ का बंगला!
फिलहाल, वे वर्ली में रहती हैं। फिल्मी गलियारों में ये बात कुछ समय पहले चर्चा में थी कि यह घर उन्हें एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या ने गिफ्ट किया था। उन दोनों का रिश्ता टूटने के बाद इस खबर को गलत बताया गया। अब दीपिका मुंबई के मुख्य इलाके में आकर रहना चाहती हैं।