Tuesday 1 April 2014

मुंबई। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। इस महीने में भी मार्च की तरह कई छोटी-बड़ी फिल्में रुपहले पर्दे पर दस्तक देंगी। अप्रैल में रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जल’, ‘पी से पीए तक’, ‘इबन-ए-बतुता’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘हवा हवाई’, ‘कांची’, ‘रिवॉल्वर रानी’ समेत कुछ और फिल्में शामिल हैं।
ये पांच बॉलीवुड फिल्में अप्रैल में मचा सकती हैं धूम, जानें
वैसे, अप्रैल के महीने में जिन फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है, उसमें ‘मैं तेरा हीरो’, ‘भूतनाथ रिटर्न्स’, ‘2 स्टेट्स’, ‘कांची’ और ‘रिवॉल्वर रानी’ प्रमुख हैं। इन पांचों ही फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े और ज्यादा सुर्खियों में रहने वाले स्टार्स नजर आएंगे।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें उन पांच फिल्मों के बारे में, जो अप्रैल में मचा सकती हैं धूम- 

No comments:

Post a Comment