Friday 28 March 2014

Friday Release: 'O Teri', 'Youngistaan', 'Dishkiyaoon', 'Station'

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बैक टू बैक फिल्में रिलीज हो रही हैं। वहीं पिछले दो से तीन फिल्मी फ्राइडे की बात की जाए, तो इनमें एक या दो नहीं, बल्कि 4 बड़ी फिल्में तक रिलीज हुई हैं।
पिछले फिल्मी फ्राइडे की तरह इस फिल्मी फ्राइडे भी कई फिल्मों ने दस्तक दी है। इन फिल्मों में ‘ओ तेरी’, ‘यंगिस्तान’, ‘ढिश्कियाऊं’ और ‘स्टेशन’ खास हैं।
Friday Release: रिलीज हुईं ये 4 बड़ी फिल्में, जानें क्या है खास
वैसे, ये चारों ही बड़ी फिल्में इस फिल्मी फ्राइडे रिलीज तो हो गई हैं, लेकिन इन फिल्मों में से किसका जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलेगा, यह फिलहाल कहा नहीं जा सकता है। इन चारों ही फिल्मों का रिलीज से पहले स्टार्स ने जोर-शोर से प्रमोशन किया था। हालांकि, देखा जाए तो इस बार रिलीज हुई इन चारों ही फिल्मों में ज्यादातर नए स्टार्स ही हैं।
आगे की स्लाइड्स पर क्लिक करें और जानें फिल्मी फ्राइडे पर रिलीज हुई चार बड़ी फिल्मों के बारे में- 

No comments:

Post a Comment