Tuesday 11 March 2014

Dimple Kapadia Gambling In Late Husband Rajesh Khanna’S Bungalow Aashirwaad?

मुंबईः बॉलीवुड के स्वर्गीय सुपरस्टार राजेश खन्ना के बंगला आशीर्वाद पर जुआ खेला जा रहा है। ऐसी अफवाह है कि उनके बंगले पर कुछ दिन से जुआ खेला जा रहा है। ये जुआ कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया खेल रही हैं।
 जो राजेश खन्ना को नहीं था मंजूर, अब वही काम कर रहीं हैं डिंपल?
 काका के स्वर्गवास के बाद ‘आशीर्वाद’ को लेकर बहुत विवाद हुआ था। राजेश खन्ना की ‘लिव-इन-पार्टनर’ अनीता आडवाणी ने उस वक्त असंतोष दिखाया था, जब बंगले का नाम आशीर्वाद से वरदान कर दिया गया था। अब, डिंपल कपाड़िया घर में कुछ ऐसा कर रही हैं, जिसकी मंजूरी राजेश खन्ना ने उन्हें कभी नहीं दी थी।
अगली स्लाइड पर पढ़ें, काका के स्वर्गवास के बाद बंगला ‘आशीर्वाद’ को लेकर भी हुआ था विवाद।

No comments:

Post a Comment