Thursday 13 March 2014

Meet Salman Khan’S Alleged Love Interest Iulia Vantur

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इस बात के संकेत दिए हैं कि वो साल के आखिर तक शादी कर सकते हैं। सूत्रों की मानें, तो सलमान इन दिनों लूलिया वंतूर के साथ डेट कर रहे हैं।
 देखें, सलमान की नई ‘गर्लफ्रेंड’ लूलिया की पर्सनल PICS
लूलिया रोमानियाई मॉडल और टीवी एंकर हैं। हाल ही में सलमान के एक करीबी ने एक बेवसाइट से कहा, “सलमान की लूलिया से मुलाकात दो साल पहले विदेश में हुई थी। इसके बाद से दोनों लगातार संपर्क में हैं। अब उन्हें एक-दूसरे के साथ रहने की आदत हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment