Monday 31 March 2014

Salman Khan To Play A Baddie In 'Dhoom 4'!

मुंबईः बॉलीवुड के दबंग सलमान खान यश राज प्रोडक्शन की ‘धूम’ सीरीज के अगले पार्ट में नजर आ सकते हैं। ऐसा सुनने में आया है कि सलमान ‘धूम 4’ में विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ‘धूम’ सीरीज के पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान विलेन का किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में इस बार आदित्य चोपड़ा सलमान को फिल्म में निगेटिव किरदार में लाना चाहते हैं।
 जॉन, ऋतिक, आमिर के बाद अब सलमान की बारी, ‘धूम 4’ में बनेंगे विलेन!
आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फिल्म की अगली सीरीज में ऐसा कोई अभिनेता काम करे जो स्टारडम और लोकप्रियता के मामले में आमिर खान से कम नहीं हो। ऐसे में सलमान को ‘धूम 4’ में कास्ट करने का फैसला लिया जा सकता है। ‘धूम 3’ में आमिर निगेटिव किरदार में नजर आए थे।
अगली स्लाइड में ‘धूम’ सीरीज और यश राज फिल्म्स का सलमान से कनेक्शन के बारे में जानें...

No comments:

Post a Comment