Wednesday 26 March 2014

Deepika Padukone To Become Amitabh Bachchan's Neighbour

मुंबई. अपना-अपना स्टारडम एन्जॉय करने के बाद सेटल हो चुकीं ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों अपने घर रेनोवेट करवा रही हैं। वहीं, मौजूदा दौर की स्टार नायिका दीपिका पादुकोण अपने लिए मुंबई के परमानेंट ठिकाना खरीदने जा रही हैं।
 बिग बी की पड़ोसन बनेंगी दीपिका, खरीदेंगी 50 करोड़ का बंगला!
फिलहाल, वे वर्ली में रहती हैं। फिल्मी गलियारों में ये बात कुछ समय पहले चर्चा में थी कि यह घर उन्हें एक्स-ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ माल्या ने गिफ्ट किया था। उन दोनों का रिश्ता टूटने के बाद इस खबर को गलत बताया गया। अब दीपिका मुंबई के मुख्य इलाके में आकर रहना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment