Friday 21 March 2014

Latest News In Hindi Today's Big Releases Ragini MMS 2, Gang Of Ghosts, Lakshmi

मुंबई. फिल्मी पर्दे पर आज सनी लियोनी की रागिनी एमएमएस-2  रिलीज हो गई। सोशल साइट पर शेयर किए जा रहे शुरुआती रिव्यू के मुताबिक, फिल्म में हॉरर से ज्यादा कॉमिक पंच हैं। सनी लियोनी की यह हॉरर फिल्म हनुमान चालीसा के साथ शुरू होती है।
 सनी की RAGINI MMS-2: शुरुआत हनुमान चालीसा से, हॉरर से ज्‍यादा कॉमेडी!
फिल्म को लेकर ट्विटर पर आ रहे रिव्यू  
रागिनी एमएमएस-2 को लेकर ट्विटर पर लोग अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का फर्स्ट हाफ उतना डरावना नहीं है। डरावने सीन्स के बजाय फिल्म में कॉमिक पंच ज्यादा हैं। फिल्म के दूसरे हाफ में सनी के कुछ हॉट सीन्स हैं। सनी कैमरे के सामने काफी इतराती दिखी हैं हालंकि उनकी एक्टिंग बुरी नहीं है। फिल्म में प्रवीन डबास और दिव्या दत्ता का काम भी अच्छा है।'

No comments:

Post a Comment